scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमरिपोर्टउत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी का जनता दर्शन, किसानों और आम लोगों की समस्याएं सुनीं

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी का जनता दर्शन, किसानों और आम लोगों की समस्याएं सुनीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों से आए फरियादियों से मिलकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हर फरियादी से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

सभी का प्रार्थना पत्र लिया गया और अधिकारियों को सख्त व उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. शाहजहांपुर से आए किसान ने धान खरीद केंद्र की लापरवाही की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को औचक निरीक्षण का आदेश दिया और कहा कि अन्नदाता किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

प्रयागराज से आए फरियादियों के मामलों का भी जिला प्रशासन द्वारा निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया गया. बच्चों से भी मुलाकात की गई, उन्हें चॉकलेट दी गई और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की सेवा, सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है.


यह भी पढ़ें: खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर और लापरवाह ड्राइवर भारत में सड़क दुर्घटनाओं की जड़ हैं. इन्हें कैसे सुधारा जाए


 

share & View comments