नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को 8.84 लाख किसानों के खातों में 653.34 करोड़ रुपये राहत राशि डीबीटी से ट्रांसफर किए.
यह पहली बार है जब पीला मोजेक से प्रभावित फसल वाले किसानों को भी मुआवजा मिला है.
किसानों को अतिवृष्टि और बाढ़ से नुकसान पर 331.22 करोड़ तथा कीट-पीला मोजेक से प्रभावित फसल पर 321.97 करोड़ रुपये दिए गए. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किसानों से चर्चा की और कहा कि सरकार हर संकट में उनके साथ खड़ी है.
किसानों ने दीपावली से पहले मिली मदद के लिए धन्यवाद दिया. विदिशा, मंदसौर, रतलाम, नीमच सहित कई जिलों में फसलें खराब हुई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान मंडियों में भावांतर योजना के लिए पंजीकरण कर लाभ लें.
उन्होंने किसानों की तुलना जवानों से करते हुए कहा कि खेत और सीमा दोनों पर जान की बाजी लगती है. सरकार अब तक किसानों को 225 करोड़ से अधिक की राहत राशि वितरित कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को नए दोस्त मिल रहे हैं, भारत के साथ मसले और बढ़ेंगे