scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमरिपोर्टहरियाणा कैबिनेट ने हांसी को 23वां जिला बनाने की मंज़ूरी दी

हरियाणा कैबिनेट ने हांसी को 23वां जिला बनाने की मंज़ूरी दी

हांसी जिले में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के 110 गांव होंगे शामिल, जिले में 2 उपमंडल, 3 तहसील, 1 उप-तहसील और 3 ब्लॉक होंगे.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की आज यहां मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हांसी को नया जिला बनाने की मंज़ूरी दी गई. इस फैसले के साथ ही हांसी हरियाणा राज्य का 23वां जिला बन गया है.

विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन समिति ने 9 दिसंबर, 2025 को हुई बैठक में जिला हांसी के गठन की सिफारिश की थी. बाद में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान की.

प्रस्तावित जिला हांसी में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के कुल 110 गांव शामिल किए जाएंगे, जो फिलहाल हिसार जिले का हिस्सा हैं. नए जिले के गठन के बाद इन क्षेत्रों को हिसार जिले से अलग किया जाएगा.

नए जिले में प्रशासनिक संरचना के तहत दो उपमंडल—हांसी और नारनौंद—होंगे. इसके साथ ही जिले में तीन तहसीलें—हांसी, नारनौंद और बास—और एक उप-तहसील खेड़ी जालब शामिल की जाएगी.

इसके अलावा, जिले में तीन विकास खंड (ब्लॉक)—हांसी-1, हांसी-2 और नारनौंद—होंगे, जिससे प्रशासनिक कामकाज और विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है.

प्रस्तावित जिला हांसी का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 1,34,976 हेक्टेयर होगा, जबकि अनुमानित जनसंख्या लगभग 5,40,994 बताई गई है. जिला हांसी के गठन के साथ ही हरियाणा में जिलों की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी.

सरकार के अनुसार, नागरिक-केंद्रित सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने, विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और हांसी क्षेत्र के लोगों को सरकारी सेवाओं की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव तैयार किया गया था.

गौरतलब है कि यह प्रस्ताव हिसार के उपायुक्त द्वारा तैयार कर हिसार मंडल आयुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा गया था, जिस पर कैबिनेट ने अंतिम मुहर लगा दी.

share & View comments