रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जो न केवल किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देता है, बल्कि यह मानवता के प्रति सेवा भावना का श्रेष्ठ उदाहरण भी है.
मुख्यमंत्री साय शुक्रवार को जशपुर जिले के ग्राम बगिया में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने “रक्त-मित्र” पुस्तिका का विमोचन किया और रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने “रक्त-मित्र” डायरेक्ट्री को एक ऐतिहासिक और प्रशंसनीय पहल बताया. उन्होंने कहा कि इससे जरूरतमंद लोग समय पर रक्तदाताओं से सीधे संपर्क कर सकेंगे, जिससे जीवन रक्षक सहायता सरल, सुलभ और समयबद्ध हो सकेगी.
उन्होंने कहा, “मैं देख रहा हूं कि जशपुर जिले में हर वर्ग के लोग स्वैच्छिक रक्तदान और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग ले रहे हैं. यह समाज सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण है. जीवनदान देने वाला व्यक्ति वास्तव में ईश्वर के समकक्ष होता है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से राज्य में सबसे अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जो जनसेवा की एक उत्कृष्ट मिसाल है. उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और इस महादान में सहभागी बनें.
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर नीरज शर्मा, अजय कुमार कुशवाहा और शिव नारायण सोनी को प्रमाण पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की.