scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमरिपोर्टचंदौली में छह एकीकृत न्यायालय परिसरों का शिलान्यास

चंदौली में छह एकीकृत न्यायालय परिसरों का शिलान्यास

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 10 कोर्ट कॉम्प्लेक्स की घोषणा की थी, जिनमें से छह का काम अब शुरू हो गया है. इनके निर्माण से उत्तर प्रदेश पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा और ये परिसर भविष्य में बेंचमार्क साबित होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शनिवार को देश के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में छह एकीकृत न्यायालय परिसरों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार और उच्च न्यायालय को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक पहल बताया.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 10 कोर्ट कॉम्प्लेक्स की घोषणा की थी, जिनमें से छह का काम अब शुरू हो गया है. इनके निर्माण से उत्तर प्रदेश पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा और ये परिसर भविष्य में बेंचमार्क साबित होंगे.

उन्होंने कहा कि एकीकृत न्यायालय परिसर अगले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं. इनमें अधिवक्ताओं और आम लोगों के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी और ये न्याय के मंदिर के रूप में काम करेंगे.

मुख्य न्यायाधीश ने जिला न्यायालयों में महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग बार रूम और परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का भी अनुरोध किया. कार्यक्रम में विक्रम नाथ, पंकज मिथल, मनोज मिश्र, राजेश बिंदल, अरुण भंसाली और मनोज कुमार गुप्ता सहित कई न्यायाधीश उपस्थित रहे.

share & View comments