scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमरिपोर्टकैमूर में पहली बार लगेगा पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, 10 से 12 फरवरी तक होंगे आवेदन

कैमूर में पहली बार लगेगा पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, 10 से 12 फरवरी तक होंगे आवेदन

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने बताया कि वर्ष 2025 में लगभग साढ़े चार लाख पासपोर्ट आवेदनों का निपटारा किया गया है और आगे भी इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रहेंगी.

Text Size:

पटना: कैमूर जिले के लोगों के लिए पासपोर्ट सेवाएं अब और आसान होंगी. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा समाहरणालय परिसर, कैमूर में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 10 से 12 फरवरी 2026 तक तीन दिनों के लिए लगेगा, जिसका उद्घाटन 10 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा.

इस कैंप में नए (फ्रेश) और पुनर्निगमन (री-इश्यू) पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. प्रतिदिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट जारी होंगे. आवेदकों को www.passportindia.gov.in
पर ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद अपॉइंटमेंट लेना होगा. बिना अपॉइंटमेंट, पीसीसी से जुड़े या पहले से रोके गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने बताया कि वर्ष 2025 में लगभग साढ़े चार लाख पासपोर्ट आवेदनों का निपटारा किया गया है और आगे भी इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रहेंगी.

share & View comments