scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमरिपोर्टसीएम के निर्देश पर 24 घंटे में कार्रवाई, भूमाफिया गिरफ्तार

सीएम के निर्देश पर 24 घंटे में कार्रवाई, भूमाफिया गिरफ्तार

मेजर की बेटी अंजना को 24 घंटे में मिला न्याय, कब्जा मुक्त हुआ करोड़ों का मकान.

Text Size:

नई दिल्ली: दबंगों की प्रताड़ना की शिकार एक मेजर की बेटी अंजना के लिए नए साल का पहला दिन राहत और न्याय लेकर आया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उनका करोड़ों का मकान कब्जा मुक्त कराया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

अंजना के पिता बिपिन चंद्र भट्ट सेना में मेजर थे. 1994 में उनके निधन के बाद परिवार बिखर गया. भाई और एक बहन की मौत के बाद अंजना अकेली रह गईं और सिजोफ्रेनिया से जूझते हुए रिहैब सेंटर में इलाजरत हैं.

आरोप है कि चंदौली के बलवंत यादव और मनोज यादव ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए इंदिरा नगर स्थित उनके मकान पर कब्जा कर लिया था. 31 दिसंबर को अंजना ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा बताई. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन सक्रिय हुआ और गुरुवार को मकान खाली कराकर अंजना को सौंप दिया गया.

घर में प्रवेश करते ही अंजना भावुक हो गईं और मुख्यमंत्री का आभार जताया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें: भारत का सबसे नतीजाखेज दशक और पत्रकारिता की ‘ड्रीम टीम’ के साथ उसकी खबरनवीसी का मजा


 

share & View comments