भोपाल: मध्यप्रदेश में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में मनाया जाएगा.
इसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा फहराने, स्वच्छता व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है.
पहले चरण में देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियां होंगी. दूसरे चरण में तिरंगा यात्राएं, रैलियां, मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम व जनभागीदारी को बढ़ावा मिलेगा. तीसरे चरण में घर, कार्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा लगाया जाएगा.
ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. अभियान में पंचायतें, स्व-सहायता समूह, छात्र व स्थानीय संस्थाएं भाग लेंगी. यह अभियान तिरंगे के सम्मान के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को भी बल देगा.
राज्य सरकार ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर अभियान को जन-आंदोलन बनाने की तैयारी की है.