scorecardresearch
Saturday, 11 October, 2025
होमरिपोर्टमध्यप्रदेश में तिरंगा और स्वच्छता अभियान को उत्सव के रूप में मनाने की व्यापक तैयारी

मध्यप्रदेश में तिरंगा और स्वच्छता अभियान को उत्सव के रूप में मनाने की व्यापक तैयारी

पहले चरण में देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियां होंगी. दूसरे चरण में तिरंगा यात्राएं, रैलियां, मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम व जनभागीदारी को बढ़ावा मिलेगा. तीसरे चरण में घर, कार्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा लगाया जाएगा.

Text Size:

भोपाल: मध्यप्रदेश में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में मनाया जाएगा.

इसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा फहराने, स्वच्छता व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है.

पहले चरण में देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियां होंगी. दूसरे चरण में तिरंगा यात्राएं, रैलियां, मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम व जनभागीदारी को बढ़ावा मिलेगा. तीसरे चरण में घर, कार्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा लगाया जाएगा.

ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. अभियान में पंचायतें, स्व-सहायता समूह, छात्र व स्थानीय संस्थाएं भाग लेंगी. यह अभियान तिरंगे के सम्मान के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को भी बल देगा.

राज्य सरकार ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर अभियान को जन-आंदोलन बनाने की तैयारी की है.

share & View comments