रायपुर: राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 8 युवाओं और एक संगठन को छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया.
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित समारोह में सामाजिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, खेल, कला-संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया.
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की जयंती का स्मरण करते हुए युवाओं से दृढ़ इच्छाशक्ति, परिश्रम और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि युवा देश और प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत हैं और उनकी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है.
