नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से गुरुवार को 4,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की आठ सड़क परियोजनाओं और तीन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.
नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जबकि दो लाख करोड़ रुपये के कार्य पहले से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मजबूत सड़क नेटवर्क से उद्योग, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विदिशा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र है और विकास के इस दौर में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने रायसेन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की और इसके लिए प्रक्रियाएं जल्द शुरू करने की बात कही.
कार्यक्रम में सागर-विदिशा-कोटा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, ग्वालियर-भोपाल-नागपुर मार्ग और कई अन्य सड़क परियोजनाओं की भी घोषणाएं की गईं.
यह भी पढ़ें: डेमोग्राफी के नाम पर J&K का मेडिकल कॉलेज बंद कराया गया. हिंदू भी हो सकते हैं अल्पसंख्यक
