पटना: बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक स्थानीय युवाओं के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक बहाली प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की है.
अब बिहार में शिक्षक नियुक्तियों में राज्य के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इस नीति को TRE-4 से लागू किया जाएगा. वर्ष 2025 में TRE-4 और 2026 में TRE-5 का आयोजन होगा.
TRE-5 से पहले एसटीईटी परीक्षा कराई जाएगी.
लंबे समय से डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग हो रही थी, जिसे अब पूरा किया गया है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को नियमों में आवश्यक संशोधन का निर्देश भी दिया है. इस निर्णय से बिहार के स्थानीय युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे और अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों की तुलना में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘अनुचित और बेबुनियाद’: भारत ने रूस से व्यापार को लेकर USA और EU के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए