scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमरिपोर्टIMD की चेतावनी- म्यांमार-बांग्लादेश तट से टकराएगा चक्रवात मोचा

IMD की चेतावनी- म्यांमार-बांग्लादेश तट से टकराएगा चक्रवात मोचा

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात 'मोचा' के गंभीर तूफान में बदलने की चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल के दीघा में 8 टीमों और 200 बचावकर्मियों को तैनात किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान “मोचा” के रविवार दोपहर के आसपास बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के क्यौकप्यू के बीच पार करने की संभावना है.

आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दी, “ईएससीएस “मोचा” 14 मई 2023 को 0530 बजे आईएसटी पर केंद्रित है और 18.7 उत्तर अक्षांश और 91.5 पूर्व अक्षांश के पास बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से सटे हुए हैं. इसके कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच पार करने की संभावना है. सितवे (म्यांमार) आज दोपहर के आसपास.”

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में, बक्खाली समुद्र तट पर नागरिक सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया है क्योंकि चक्रवात ‘मोचा’ एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है.

सिविल डिफेंस टीमों के सदस्य लगातार जनता और पर्यटकों को सतर्क कर रहे हैं और उन्हें सतर्क रहने और समुद्र तट और समुद्र के करीब के क्षेत्रों में आने से बचने के लिए कह रहे हैं.

नागरिक सुरक्षा अधिकारी अनमोल दास ने कहा, “स्थिति अच्छी नहीं है. हम लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने और समुद्र तट पर आने से बचने के लिए लगातार सतर्क कर रहे हैं.”

इससे पहले, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात ‘मोचा’ के गंभीर तूफान में बदलने की चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल के दीघा में 8 टीमों और 200 बचावकर्मियों को तैनात किया है.

एनडीआरएफ के अधिकारियों ने पहले कहा था, “हमने 8 टीमों को तैनात किया है. एनडीआरएफ के 200 बचाव दल जमीन पर तैनात हैं और 100 बचावकर्मी तैयार हैं.”

अल जज़ीरा ने शुक्रवार को मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) का हवाला देते हुए कहा, “यह इस मानसून के मौसम में म्यांमार को चेतानवी देने वाला पहला चक्रवात है और विशेष रूप से पहले से ही कमजोर और विस्थापित समुदायों पर प्रभाव के बारे में गंभीर चिंताएं हैं.”

रिपोर्ट के अनुसार, रखाइन के 230,000 से अधिक निवासी विस्थापितों के शिविरों में रहते हैं, जो “तूफान बढ़ने के लिए अतिसंवेदनशील निचले इलाकों में स्थित हैं.”

UNOCHA के अनुसार, रखाइन और तीन उत्तर-पश्चिमी राज्यों चिन, मैगवे और सागैंग में तूफान के अनुमानित मार्ग में लगभग छह मिलियन लोगों को पहले से ही मानवीय सहायता की आवश्यकता थी.

अधिकारियों ने बाढ़, भूस्खलन और 2 से 2.7 मीटर (6.6 से 8.9 फीट) की ऊंचाई वाले तूफान के खतरे के बारे में चेतावनी जारी की है.


यह भी पढ़ें : युवा आबादी की ज्यादा जनसंख्या बन रही समस्या, पर भारत को जल्द से जल्द इसे लाभ में बदलने की ज़रूरत


share & View comments