लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को जापान के यामानाशी प्रान्त के उप-राज्यपाल जुनिची इशिडोरा के नेतृत्व में आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की.
बैठक में भारत-जापान रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा उत्तर प्रदेश और यामानाशी प्रान्त के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.
इस दौरान स्वच्छ ऊर्जा, विशेष रूप से ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की गई.
दोनों पक्षों ने वर्ष 2024 में हुए एमओयू के प्रभावी क्रियान्वयन, औद्योगिक विकास, नवाचार और क्षमता निर्माण में सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई.
बैठक में बौद्ध विरासत और सांस्कृतिक सहयोग के माध्यम से आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर भी सहमति बनी.
