scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिकोरोना का टीका मुफ्त, 19 लाख जॉब और 30 लाख मकान- BJP ने विजन डॉक्यूमेंट में आत्मनिर्भर बिहार की खींची तस्वीर

कोरोना का टीका मुफ्त, 19 लाख जॉब और 30 लाख मकान- BJP ने विजन डॉक्यूमेंट में आत्मनिर्भर बिहार की खींची तस्वीर

निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनता का भरोसा हासिल करना इतना आसान नहीं है. उसके लिए काम करना होता है. हमारा संकल्पपत्र भरोसे का संकल्प पत्र है और हम अपना हर वादा पूरा करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 28 अक्टूबर को बिहार में पहले चरण का मतदान किया जाना है. बिहार को बदलने के वादे के साथ राजद, एलजेपी सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी गुरुवार को अगले पांच साल में ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का रोडमैप जारी किया है जिसका नाम 1 लक्ष्य, पांच सूत्र और 11 संकल्प दिया है.

बिहार को लेकर आज अपने घोषणापत्र के साथ निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणाएं की हैं.

11 संकल्प भाजपा के-19 लाख जॉब और टीका मुफ्त

बिहार के लिए भाजपा ने अपने विजन डाक्‍यूमेंट में 11 संकल्प लिए हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की कोरोनावायरस की वैक्सीन का उत्पादन जैसे ही शुरू होगा, बिहार के हर शख्स को मुफ्त में टीका लगेगा. घोषणापत्र जारी करते हुए निर्मला बोलीं,’ यह हमारे चुनावी घोषणापत्र का सबसे पहला वादा है. उन्होंने कहा कि टीका के निर्माण के साथ ही बिहार के हर व्यक्ति को मुफ्त में टीकाकरण किया जाएगा.

दूसरा बड़ा वादा बिहार में 19 लाख रोजगार का है, जिसमें सबसे बड़ा वादा शिक्षकों की नौकरी दिए जाने का है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि आने वाले एक साल में 3 लाख टीचरों की नियुक्ति करेगी.

निर्मला ने बिहार को बदल देने की घोषणाओं के बीच ये भी कहा कि आने वाले समय में दरभंगा में एम्स बनाएंगे. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दलहन की खरीद करेंगे.

साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनता का भरोसा हासिल करना इतना आसान नहीं है. उसके लिए काम करना होता है. हमारा संकल्पपत्र भरोसे का संकल्प पत्र है और हम अपना हर वादा पूरा करेंगे. वह बोलीं, ’19 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. 30 लाख लोगों को पक्का मकान दिया जाएगा. एक साल में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. आईटी हब बनाकर पांच लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी.’

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार के लोग राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं. वह जानते हैं कि भाजपा देश में एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो कहता है वही करता है. बिहार की जनता को नरेंद्र मोदी की सरकार पर पूरा विश्वास है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने की घोषणा की थी. पूरे देश के साथ बिहार में भी छठ पर्व तक मुफ्त में गरीबों के घर तक अनाज पहुंचाया जा रहा है.

संकल्प पत्र जारी करने के दौरान निर्मला ने कहा, ‘बिहार में 15 साल पहले जहां बजट 23,000 करोड़ था, वो अब दो लाख करोड़ हो गया है. राज्य की जीडीपी ग्रोथ 2005 तक जहां 3 फीसदी था, वो आज बढ़कर 11.3 फीसदी तक पहुंच गया है. जंगलराज के समय आपने देखा कि स्तर क्या है और जब प्रशासन जनता के लिए काम करता तो ये ही नतीजा होता है

संकल्प पत्र जारी किए जाने के दौरान बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष और कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल मौजूद रहे.

 

share & View comments