मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने “आतंकियों को बचाया और निर्दोष हिंदुओं को मालेगांव ब्लास्ट केस में फँसाया.”
सोमवार को मेरठ में मुख्यमंत्री शहरी विस्तार/नवीन नगर प्रोत्साहन योजना के तहत 2,517 करोड़ रुपये के इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रोजेक्ट की आधारशिला रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बार-बार राष्ट्रवादियों के खिलाफ साजिश रची और निर्दोष हिंदुओं को झूठे मामलों में फंसाया, जबकि असली आतंकियों को बचाया. योगी ने कहा, “आज यही पार्टियां देश की संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही हैं. क्या कांग्रेस कभी अपने पापों के लिए देश से माफी मांगेगी?”
सीएम ने कहा कि कांग्रेस और सपा की राजनीति हमेशा जातिवाद, दंगों और माफियाओं को खुश करने पर केंद्रित रही है. इसके उलट, डबल इंजन की सरकार राष्ट्रवाद और सबका विकास, बिना भेदभाव, पर काम कर रही है.
मेरठ के विकास की नई गाथा लिखते हुए मुख्यमंत्री ने 295 हेक्टेयर में फैले 2,517 करोड़ रुपये के इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया. यह प्रोजेक्ट मेरठ को आधुनिक आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक ढांचे का केंद्र बनाने के लिए तैयार किया गया है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवा उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और आवास योजना लाभार्थियों को आर्थिक सहायता भी दी. उन्होंने कहा कि यह कदम उनके सशक्तिकरण की दिशा में अहम साबित होगा.
सीएम योगी ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए इसे ‘अटल शताब्दी’ नाम दिया. रैपिड रेल कॉरिडोर के पास स्थित यह टाउनशिप एनसीआर के लोगों को सस्ती और टिकाऊ आवास सुविधाएं प्रदान करेगा.
उन्होंने कहा कि यह टाउनशिप आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं के साथ-साथ स्कूल, तकनीकी संस्थान और मेडिकल कॉलेज भी उपलब्ध कराएगा. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और मेरठ विकास का नया हब बनेगा.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यम विकास अभियान के तहत 675 नवोदित उद्यमियों को 29 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए. 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई. मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.
मेरठ के बदलते स्वरूप का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि जो शहर कभी ‘चोर बाजार’ जैसे सोतीगंज के लिए बदनाम था, आज खेल सामग्री उद्योग की वजह से अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रहा है. उन्होंने रैपिड रेल, 12-लेन एक्सप्रेसवे और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना को इसका श्रेय दिया.
उन्होंने घोषणा की कि देश का पहला खेल विश्वविद्यालय, मेजर ध्यानचंद के नाम पर, मेरठ में बनाया जा रहा है. साथ ही, मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे इस साल के अंत तक पूरा होगा, जिससे लखनऊ की दूरी सिर्फ छह घंटे रह जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इनर रिंग रोड का पुनर्निर्माण और नया सर्किट हाउस भी बनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना और वोकल फॉर लोकल अभियान का जिक्र करते हुए योगी ने लोगों से विदेशी सामान की बजाय देशी उत्पाद अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना ने मेरठ की खेल सामग्री को वैश्विक पहचान दिलाई है.
रक्षाबंधन के अवसर पर योगी ने घोषणा की कि 8, 9 और 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम और सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा, “तीन दिनों तक सभी बहनें प्रदेश में कहीं भी मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.”
सीएम योगी ने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति ने मेरठ को दंगों और अपराध से मुक्त कर विकास की राह पर ला खड़ा किया है. उन्होंने कहा, “आठ साल पहले मेरठ साम्प्रदायिक दंगों की आग में जल रहा था. आज रैपिड रेल और एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है.”
उन्होंने मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे के सर्वे कार्य और मंडलीय कार्यालयों को एक ही जगह पर लाने की घोषणा भी की.
