scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमरिपोर्टजनता दर्शन में सीएम योगी: अवैध कब्जे पर सख्ती, पीड़ितों को न्याय का भरोसा

जनता दर्शन में सीएम योगी: अवैध कब्जे पर सख्ती, पीड़ितों को न्याय का भरोसा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने आमजन को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हर समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Text Size:

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है और आगे भी निरंतर जारी रहेगी.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने आमजन को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार हर समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

‘जनता दर्शन’ के दौरान कई फरियादी जमीन पर अवैध कब्जे, मारपीट और अन्य विवादों की शिकायत लेकर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक व्यक्ति से स्वयं मिलकर उनकी बात सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून और राजस्व से जुड़े मामलों में जनपद स्तर पर तेजी से सुनवाई कर निस्तारण किया जाए. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. प्रशासन तथा जनपद, मंडल, रेंज और जोन स्तर के पुलिस अधिकारियों को दबंगों और भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए.

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों से पीड़ित कुछ लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इलाज के लिए भरपूर आर्थिक सहायता दे रही है. उन्होंने पीड़ितों से कहा कि अस्पताल से इलाज का अनुमान (एस्टिमेट) जल्द उपलब्ध कराएं, ताकि मिलते ही सरकार की ओर से तुरंत मदद दी जा सके. मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा.

share & View comments