scorecardresearch
Monday, 8 September, 2025
होमरिपोर्टजनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद, जमीन विवाद से लेकर इलाज तक मिले समाधान के निर्देश

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद, जमीन विवाद से लेकर इलाज तक मिले समाधान के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए बच्चों से भी आत्मीय संवाद किया. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें चॉकलेट-टॉफी देकर प्रोत्साहित किया.

Text Size:

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया. जनता दर्शन में 50 से अधिक लोग पहुंचे और अपनी-अपनी शिकायतें रखीं. सहारनपुर से आई एक महिला ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है और जब वे राशन लेने जाती हैं तो राशन डीलर अभद्रता करता है. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि हर जनसेवक आमजन से सम्मानजनक व्यवहार करें. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जनता दर्शन में इस बार सबसे अधिक मामले जमीनी विवाद से जुड़े आए. प्रयागराज से आए एक सीआरपीएफ जवान ने अपनी जमीन संबंधी समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखी. इस पर सीएम योगी ने स्थानीय प्रशासन को मामले का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया. वहीं शामली की एक महिला ने शिकायत की कि उनके पति असम में तैनात हैं और प्रयागराज में खरीदी गई जमीन पर कब्जा लेने में कठिनाई हो रही है. मुख्यमंत्री ने उनकी अर्जी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

कार्यक्रम में आईं मंजू देवी त्रिपाठी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को आर्थिक मदद दे रही है. उन्होंने उन्हें अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भेजने को कहा और भरोसा दिलाया कि इलाज के खर्च की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.

जनता दर्शन में गाजीपुर से आए दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन बढ़ाने, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप और आवास की मांग रखी. मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भी प्रदान की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए बच्चों से भी आत्मीय संवाद किया. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें चॉकलेट-टॉफी देकर प्रोत्साहित किया.

share & View comments