गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले गोरखपुर के पाम पैराडाइज, देवरिया बाईपास स्थित हाई-राइज बिल्डिंग में 160 परिवारों को ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स की चाबियां भेंट कीं. इनमें 80 फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और 80 निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए हैं.
साथ ही मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 118 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पौधारोपण भी किया.
सीएम योगी ने कहा, “हर परिवार की तमन्ना होती है कि उसका अपना घर हो. आज 160 परिवारों को यह दीपावली का शुभ उपहार मिल रहा है. औसतन 5-6 सदस्य वाले परिवारों को देखते हुए लगभग 700-800 लोग सीधे लाभान्वित होंगे. यह केवल आवास ही नहीं, बल्कि जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि है.”
किसी भी नौजवान का, किसी भी परिवार का एक सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो।
इस सपने को साकार करते हुए जनपद गोरखपुर में आज आवासीय परियोजना के अंतर्गत EWS/LIG फ्लैट्स के आवंटियों को चाबी वितरित करने के साथ ही ₹118 करोड़ लागत की विभिन्न लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का… pic.twitter.com/FHObGSTCmp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 10, 2025
सीएम ने बताया कि आवास वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ. जीडीए की हाउसिंग स्कीम में 40 विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता मिली, जबकि शेष 120 परिवारों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया. ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स 35 वर्ग मीटर के हैं, बाजार मूल्य 13-15 लाख, सब्सिडी के बाद 5.40 लाख रुपये में उपलब्ध. एलआईजी फ्लैट्स 41 वर्ग मीटर के हैं, बाजार मूल्य 19-20 लाख, सब्सिडी के बाद 10.80 लाख रुपये में.
सीएम ने कहा, “जब सरकार और जनप्रतिनिधि ईमानदार होंगे तो गरीबों को अपना घर मिलने में कोई समस्या नहीं आएगी.”
मुख्यमंत्री ने फ्लैट्स की लोकेशन की तारीफ करते हुए कहा कि रामगढ़ ताल, गोरखपुर जू और खोराबार के पास यह स्थान उत्तम है. हाई-राइज बिल्डिंग में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने विकास प्राधिकरणों को हाई-राइज बिल्डिंग के रखरखाव के लिए आवासीय समितियाँ गठित करने का निर्देश दिया.
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के 11 वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर 4 करोड़ गरीबों को फ्री आवास दिया गया. उत्तर प्रदेश में अब तक 60 लाख से अधिक गरीबों को आवास मिल चुका है.
सीएम ने कहा कि प्रयागराज और लखनऊ में माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाए जा रहे हैं. “उत्तर प्रदेश में माफियाओं की हवेलियों की जगह अब गरीबों के मकान खड़े होंगे.”
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, सांसद रवि किशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, विपिन सिंह, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ल और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित रहे.