scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमरिपोर्टजनता दर्शन में सीएम योगी. पीड़ितों की समस्याएं सुनीं, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

जनता दर्शन में सीएम योगी. पीड़ितों की समस्याएं सुनीं, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ में जनता दर्शन के दौरान घरेलू विवाद, आर्थिक सहायता और प्रशासनिक मामलों पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने हर मामले में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए.

इस दौरान लखनऊ निवासी सीमा अपनी दो बच्चियों के साथ जनता दर्शन में पहुंचीं. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि ससुर के निधन के बाद पति और ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया है. आर्थिक तंगी के चलते वह बच्चों के साथ भटक रही हैं. सीमा ने ससुराल में रहने की अनुमति और बच्चों के लालन-पालन के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त को तत्काल उचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट देकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. पुलिस, बिजली विभाग और इलाज से जुड़ी आर्थिक सहायता के कई मामले भी सामने आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर सुख-दुख में प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है और हर जायज समस्या का समाधान किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से आज़ादी: भारत, आगे बढ़ो और उसे इतनी अहमियत देना बंद कीजिए


 

share & View comments