चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को अपने पंजाब दौरे के दौरान लुधियाना के माछीवाड़ा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब पहुंचकर माथा टेका और गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल पर आकर वे स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह वही ऐतिहासिक स्थान है, जहां दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने आकर कठोर तपस्या की थी और देश व समाज को धर्म, साहस और मानवता का संदेश दिया था.
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुरुओं ने सदैव समाज और देश की भलाई के लिए संघर्ष किया और महान बलिदान दिए. उनकी शिक्षाओं और उनके दिखाए मार्ग को आत्मसात कर हमें आगे बढ़ना चाहिए और राष्ट्र सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चरण पड़े और जहां से उन्होंने समाज को दिशा दी, ऐसे पावन स्थल पर शीश नवाने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि गुरुओं ने कुर्बानियां न दी होतीं तो आज हमारा इतिहास कुछ और ही होता. गुरुओं ने किसी एक वर्ग के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश के लिए संघर्ष किया और बलिदान दिया. उनकी शिक्षाएं आज भी हमें सही रास्ता दिखाती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर उन्हें गुरुओं की पवित्र भूमि पर आने का अवसर मिलता रहा है.
एक अन्य प्रश्न पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए गलत बयानबाजी करते हैं, जो पूरी तरह अनुचित है. गुरुओं को लेकर ऐसी भाषा न तो बोलनी चाहिए और न ही सोचनी चाहिए. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेताओं द्वारा इस तरह की बातें करना निंदनीय है.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसबीर सिंह और मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरचरण सिंह भी उपस्थित रहे.
इसके बाद मुख्यमंत्री सैनी ने प्राचीन श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर (मुक्तिधाम) चहिला में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया. उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया.
