नई दिल्ली: हरियाणा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को प्रदेश में कई नई पहल शुरू कीं. मुख्यमंत्री ने बताया कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप के तहत 31 अक्टूबर 2025 तक 6.97 लाख महिलाओं ने आवेदन किया, जिनमें से 5.22 लाख पात्र पाई गईं. इन्हें 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता जारी की गई. यह योजना उन महिलाओं के लिए है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से कम है.
उन्होंने पूरे प्रदेश में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली भी लागू की. 29 सितंबर से 31 अक्टूबर तक 917 रजिस्ट्री बिना कागज़ के की गईं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे दशकों पुरानी जटिल प्रक्रिया से राहत मिलेगी.
सैनी ने बताया कि प्रदेश में 24 फसलों की MSP पर खरीद हो रही है और 11 फसल सीजन में किसानों के खातों में 1.61 लाख करोड़ रुपये भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि 1.80 लाख युवाओं को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से नौकरी मिली है.
उन्होंने कहा कि सरकार संतुलित विकास, नवाचार और समावेशी वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की ट्रेड वॉर ने पावरप्ले के नियम बदल दिए, लेकिन भारत को इसका अंदाज़ा नहीं हुआ
