scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमरिपोर्टCISCE आज घोषित करेगा ICSE, ISC के नतीजे

CISCE आज घोषित करेगा ICSE, ISC के नतीजे

इस साल सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में करीब 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE कक्षा 10) और भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र (ISC कक्षा 12) के परिणाम 2023 के लिए रविवार को दोपहर 3 बजे घोषित करेगा, CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने यह जानकारी दी.

नोटिस के अनुसार, छात्र सीआईएससीई की वेबसाइट http://cisce.org या http://results.cisce.org पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. कक्षा 10 या आईसीएसई की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं और 29 मार्च, 2023 को समाप्त हुईं. 12वीं या आईएससी की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई थी और आखिरी परीक्षा की तारीख 31 मार्च थी.

इस साल सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में करीब 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे.

इससे पहले शुक्रवार को, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा ने 87.33 के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा ने कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाओं के परिणाम 87.33 के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ घोषित किए.

इस साल लड़कियों ने 90.68 फीसदी के साथ लड़कों को 6.01 फीसदी से मात दी है.


यह भी पढ़ें : युवा आबादी की ज्यादा जनसंख्या बन रही समस्या, पर भारत को जल्द से जल्द इसे लाभ में बदलने की ज़रूरत


share & View comments