scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11 सितंबर को बस्तर में इंवेस्टर कनेक्ट का करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11 सितंबर को बस्तर में इंवेस्टर कनेक्ट का करेंगे शुभारंभ

बस्तर में औद्योगिक विकास और सामाजिक उन्नति को नई गति देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11 सितंबर को इन्वेस्टर कनेक्ट की शुरुआत करेंगे. रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी होगा फोकस.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 11 सितंबर को बस्तर में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का शुभारंभ करेंगे. यह आयोजन क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को नई गति देने और निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ अवसरों के नए द्वार खोलने वाला साबित होगा.

प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में बस्तर का विकास सदैव प्रमुख रहा है और इन्वेस्टर कनेक्ट इसी दिशा में एक अहम कदम है. सरकार की सोच केवल उद्योग तक सीमित न रहकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों को भी जोड़ने पर केंद्रित है.

कार्यक्रम से न केवल नए उद्योगों और व्यापक रोजगार अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि विकास का लाभ सीधे स्थानीय समुदायों तक पहुँचे. इस पहल से बस्तर के लोग प्रगति की यात्रा में सक्रिय भागीदार बनेंगे और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी.

share & View comments