scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमरिपोर्टमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश की लाड़ली बहनों को देंगे रक्षाबंधन का तोहफा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश की लाड़ली बहनों को देंगे रक्षाबंधन का तोहफा

1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में ट्रांसफर होंगे 1,859 करोड़ रुपये. हर बहना को मिलेंगे 1500 रुपये.

Text Size:

राजगढ़: रक्षाबंधन से पहले मध्यप्रदेश की बहनों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 महिलाओं के खातों में कुल 1,859 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे.

इस बार बहनों को हर माह मिलने वाली 1250 रुपये की नियमित किस्त के साथ 250 रुपये रक्षाबंधन शगुन के रूप में अतिरिक्त दिए जाएंगे, यानी कुल 1500 रुपये प्रति महिला के हिसाब से राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी.

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में की गई थी, जिसका मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनके स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार करना और उन्हें पारिवारिक फैसलों में निर्णायक भूमिका देना है. इस योजना के तहत 21 से 59 वर्ष की आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को हर माह 1250 रुपये की सहायता दी जाती है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, योजना में अब तक वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई 2025 तक कुल 6,198.88 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी एलपीजी कनेक्शनधारकों, गैर-श्रेणी की पंजीकृत लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए 43.90 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे. इससे 28 लाख से अधिक बहनों को सीधा फायदा होगा.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री नरसिंहगढ़ में आयोजित होने वाले रोड शो में भी भाग लेंगे.

share & View comments