रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले के खरसिया में महतारी वंदन योजना की 19वीं किस्त का भुगतान किया. इस अवसर पर 69,15,994 महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 1000-1000 रुपये की राशि डाली गई.
कुल 647.13 करोड़ रुपये एक क्लिक से ट्रांसफर किए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और परिवार की आर्थिक मजबूती में सहायक है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम करती रहेगीय.
उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2024 से शुरू हुई योजना के तहत अब तक 12,376.19 करोड़ रुपये की राशि पात्र महिलाओं को दी जा चुकी है. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह योजना महिलाओं को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास दे रही है. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: भारत में ऑनलाइन गेमिंग पर बैन दिखाता है कि आज का फलता-फूलता सेक्टर कल का शिकार बन सकता है