scorecardresearch
Monday, 6 October, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार और सेना भर्ती रैलियों पर चर्चा की

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार और सेना भर्ती रैलियों पर चर्चा की

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रक्षा क्षेत्र में विकास, नौसैनिक पोत नामकरण और प्रदेश में भर्ती रैलियों के आयोजन पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से निवास पर मुलाकात की.

बैठक में बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार, रक्षा क्षेत्र के विकास, पूरे प्रदेश में सेना भर्ती रैलियों के आयोजन और नौसैनिक पोतों के नामकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में रक्षा मंत्रालय की भूमि को एयरपोर्ट विस्तार के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. उन्होंने पूरे प्रदेश में विशेष सेना भर्ती रैलियों का आयोजन करने का सुझाव दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की नदियों और क्षेत्रों के नाम पर नौसैनिक पोतों के नाम रखने की सिफारिश की. उन्होंने राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को प्रोत्साहन देने की योजना की जानकारी दी.


यह भी पढ़ें: Wintrack Vs चेन्नई कस्टम्स: मिडल क्लास में गुस्सा भड़क रहा है, BJP के लिए यह चेतावनी की घंटी है


 

share & View comments