scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमरिपोर्टचमोली आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित इलाक़ों का किया निरीक्षण, राहत कार्यों का जायज़ा

चमोली आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित इलाक़ों का किया निरीक्षण, राहत कार्यों का जायज़ा

नंदानगर क्षेत्र में हालिया आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर राहत और बचाव कार्यों का जायज़ा लिया और सभी ज़रूरी सहायता का भरोसा दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों का जायज़ा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुँचे. उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की और ज़रूरी मदद का भरोसा दिलाया.

सीएम ने राहत शिविरों का निरीक्षण करते हुए भोजन, पेयजल, चिकित्सा, स्वच्छता और अस्थायी आवास जैसी सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने ज़िला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि पीड़ितों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जनजीवन जल्द सामान्य होगा और भविष्य में आपदाओं से निपटने के लिए स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी और आपदा प्रबंधन की टीमें मौजूद रहीं.

share & View comments