scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमरिपोर्टबिहार आइडिया फेस्टिवल 2025: ज़िला स्तरीय अभियान की शानदार शुरुआत

बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025: ज़िला स्तरीय अभियान की शानदार शुरुआत

प्रतिभागियों ने बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल पर अपने नवाचार-आधारित विचार साझा किए और कार्यक्रम स्थल पर आयोजित “आइडिया हैकथॉन” में भाग लेकर विशेषज्ञों से अपनी योजनाओं पर चर्चा की.

Text Size:

पटना: बिहार में नवाचार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के ज़िला स्तरीय कार्यक्रमों का गुरुवार से भव्य शुभारंभ हुआ. उद्योग विभाग, योरस्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और जीविका की साझेदारी में चल रहे इस फेस्टिवल के तहत राज्यभर में युवाओं और स्थानीय उद्यमशील प्रतिभाओं को मंच दिया जा रहा है.

इस अभियान के पहले चरण में पश्चिम चंपारण, किशनगंज, बेगूसराय, सुपौल, नालंदा, रोहतास, वैशाली, भागलपुर और पटना ज़िलों में भव्य आयोजन किए गए. कार्यक्रमों में छात्रों, किसानों, महिला समूहों और जीविका दीदियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

प्रतिभागियों ने बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल पर अपने नवाचार-आधारित विचार साझा किए और कार्यक्रम स्थल पर आयोजित “आइडिया हैकथॉन” में भाग लेकर विशेषज्ञों से अपनी योजनाओं पर चर्चा की.

कार्यक्रम में अब तक 4875 प्रतिभागी हिस्सा ले चुके हैं. इस अनूठी पहल का उद्देश्य है—10 लाख नवाचार-आधारित उद्यमशील विचारों को ज़मीनी स्तर से तलाशना और उन्हें जरूरी संसाधन, मार्गदर्शन और बाज़ार से जोड़ना.

फेस्टिवल में चुने गए विजेताओं को स्टार्टअप बिहार नीति के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक की सीड फंडिंग के लिए पिचिंग राउंड में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें ट्रॉफी और स्टार्टअप नीति के तहत अन्य प्रोत्साहन भी प्रदान किए जाएंगे.

share & View comments