नई दिल्ली: महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की स्मृति में बने साइंस सिटी का उद्घाटन रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मोईन-उल-हक स्टेडियम के पास 20.5 एकड़ क्षेत्र में विकसित साइंस सिटी में पांच गैलरियां हैं—बी ए साइंटिस्ट्स, बेसिक साइंस, सस्टेनेबल प्लैनेट, स्पेस एंड एस्ट्रोनोमी और बॉडी एंड माइंड. कुल 7725 वर्गमीटर में 26 थीम पर आधारित 269 विज्ञान प्रदर्श लगाए गए हैं.
बी ए साइंटिस्ट्स गैलरी में हार्मोनिक स्ट्रिंग्स और लेविटेटिंग वाटर जैसे रोचक प्रदर्शन हैं, जबकि बेसिक साइंस गैलरी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिसिस शामिल हैं.
एट्रियम में डॉ. कलाम की मूर्ति, डिजिटल पैनल और म्यूरल हैं। बच्चों के लिए 3डी फिल्म, सेल्फी पॉइंट, कैफेटेरिया, पेयजल और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है. 500 सीट वाला ऑडिटोरियम और डोरमेटरी भी तैयार है.
यह भी पढ़ें: नेपाल की GenZ अंतरिम सरकार का रोडमैप तैयार कर रही है, उनकी मांग— ‘साफगोई, न कि शोरगुल वाली लीडरशिप’