भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके धर्म व मानवता के लिए दिए गए बलिदान को याद किया.
मुख्यमंत्री मोहन यादव राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल रोड स्थित एक गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों—साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह—को नमन किया और अरदास की.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर मैंने गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की. धर्म और मानवता के लिए उनका बलिदान हमेशा विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा.”
आज 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धेय श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के साहस, वीरता व बलिदान को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।#VeerBalDiwas#VeerBalDiwas2025 pic.twitter.com/ZMGPIA38Y0
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 26, 2025
इस बीच, ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ प्रदान किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साहस और बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि यह दिन माता गुजरी जी की अडिग आस्था और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं को सम्मान देने का दिन है, जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “वीर बाल दिवस श्रद्धा का दिन है, जो वीर साहिबजादों के बलिदान की स्मृति को समर्पित है. हम माता गुजरी जी की अटूट आस्था और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की अमर शिक्षाओं को स्मरण करते हैं. यह दिन साहस, दृढ़ विश्वास और धर्मनिष्ठा से जुड़ा है. उनका जीवन और आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.”
वीर बाल दिवस के अवसर पर भारत सरकार देशभर में भागीदारी वाले कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिनका उद्देश्य नागरिकों को साहिबजादों के अद्वितीय साहस और सर्वोच्च बलिदान के बारे में जागरूक करना और भारतीय इतिहास के इन युवा वीरों की बहादुरी, त्याग और शौर्य को सम्मान देना है.
इन गतिविधियों में कहानी सुनाने के सत्र, पाठ, पोस्टर निर्माण और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं शामिल हैं.
गौरतलब है कि 9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. यह दिन गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के शहीदी बलिदान की स्मृति में समर्पित है, जिनका अतुलनीय त्याग आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है.
