scorecardresearch
Tuesday, 14 October, 2025
होमरिपोर्टभावांतर योजना से किसानों में खुशी की लहर, देपालपुर और उज्जैन में ट्रैक्टर रैली

भावांतर योजना से किसानों में खुशी की लहर, देपालपुर और उज्जैन में ट्रैक्टर रैली

मुख्यमंत्री मोहन यादव की भावांतर योजना से उत्साहित किसानों ने प्रदेशभर में ट्रैक्टर रैली निकाली और सरकार के समर्थन में नारे लगाए. किसानों ने कहा कि यह मदद त्योहार से पहले बड़ी राहत लेकर आई है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के किसानों में भावांतर योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. किसानों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद देने के लिए देपालपुर और उज्जैन में ट्रैक्टर रैली निकाली.

सैकड़ों किसान सड़कों पर उतरे और सरकार के समर्थन में नारे लगाए. किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने त्योहार से पहले आर्थिक राहत देकर बड़ी मदद की है.

मुख्यमंत्री ने श्योपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से संवाद किया. सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को एमएसपी से कम दाम मिलने पर घाटे की भरपाई करने का निर्णय लिया है.

ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी और योजना 24 अक्टूबर से प्रभावशील होगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि किसानों की समृद्धि ही प्रदेश की प्रगति का आधार है.

 

share & View comments