पटना/राजगीर: बिहार के राजगीर में 9 और 10 अगस्त को एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025 आयोजित होगी.
इसमें एशिया की शीर्ष 8 पुरुष और 8 महिला टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट में भारत, हांगकांग, चीन, यूएई, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया (केवल पुरुष) और नेपाल (केवल महिला) की टीमें शामिल होंगी.
7 अगस्त से टीमें राजगीर पहुंचेंगी और 8 अगस्त को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कबड्डी हॉल में उद्घाटन समारोह होगा. एशिया के 32 देशों में से केवल शीर्ष 8 रैंकिंग वाली टीमें इस चैंपियनशिप में खेलती हैं. रग्बी बिहार के 14 प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल है.
हाल ही में नेशनल गेम्स में बिहार की महिला टीम ने रजत पदक और स्कूल गेम्स में कई चैंपियनशिप जीती हैं. भारतीय टीम में बिहार के खिलाड़ी भी मैदान में उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: आर्यभट से आयुर्वेद तक: NEP कैसे भारत के पुराने नॉलेज सिस्टम्स के ज़रिए कर रहा है एकेडमिक रिवाइवल