नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 1283 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 10 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए.
इन 1283 चिकित्सकों में 685 आयुर्वेदिक, 393 होमियोपैथिक और 205 यूनानी चिकित्सक शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नियुक्तियों से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. चयनित चिकित्सकों को राज्य के सभी 38 जिलों के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित किया गया है.
ये चिकित्सक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलंत चिकित्सा दल, ओपीडी सेवाओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्य कार्यक्रमों में सेवाएं देंगे. इससे स्कूली बच्चों की समय पर स्वास्थ्य जांच और बेहतर इलाज सुनिश्चित होगा. कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: न शव, न सर्टिफिकेट—रूस के युद्ध में लापता भारतीय, जवाब के लिए मॉस्को तक भटक रहे हैं परिवार
