scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमरिपोर्टदिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, ‘बहुत खराब श्रेणी’ से ‘खराब श्रेणी’ में पहुंचा AQI

दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, ‘बहुत खराब श्रेणी’ से ‘खराब श्रेणी’ में पहुंचा AQI

एक्यूआई में 0 से लेकर 100 तक वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ माना जाता है जबकि 100 से 200 तक ‘मध्यम’ माना जाता है. 200 से 300 तक को ‘खराब’ जबकि 300 से 400 तक ‘बहुत खराब’ माना जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण बीते दिनों के मुकाबले कम हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिल्ली का वायु प्रदूषण ‘बहुत खराब श्रेणी’ से ‘खराब श्रेणी’ में आ गया है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह एक्यूआई 221 दर्ज किया गया जोकि ‘खराब श्रेणी’ को दर्शाता है.

दिल्ली के अलावा एनसीआर रीजन में भी कुछ जगहों के वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है. गुरुग्राम में एक्यूआई 162 दर्ज किया गया जोकि ‘मध्यम श्रेणी’ में गिना जाता है. हालांकि नोएडा में प्रदूषण कम नहीं हुआ है. नोएडा में एक्यूआई 302 पर है जो ‘बहुत खराब श्रेणी’ में गिना जाता है.

एक्यूआई में 0 से लेकर 100 तक वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ माना जाता है जबकि 100 से 200 तक ‘मध्यम’ माना जाता है. 200 से 300 तक को ‘खराब’ जबकि 300 से 400 तक ‘बहुत खराब’ माना जाता है. 400 से ऊपर एक्यूआई को ‘गंभीर श्रेणी’ में गिना जाता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा शाम 4 बजे जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 पर आ गया है जो दिल्ली एनसीआर के वायु गुणवत्ता में सुधार को दर्शाता है. एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत कार्रवाई करने वाली उपसमिती ने सोमवार को समीक्षा बैठक भी की थी.

बैठक के बाद समिति ने 29 अक्टूबर से पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जीआरपी के चरण 3 के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया.

दिल्ली एनसीआर के समग्र वायु गुणवत्ता मानकों की व्यापक समीक्षा करते हुए आयोग ने कहा कि पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर के वायु गुणवत्ता में कोई बदलाव होने की संभावना कम है. जिसके कारण एक्यूआई ‘खराब श्रेणी’ में बना रह सकता है.


यह भी पढ़ें: महरौली के जंगल में मिले युवती के शव के संदिग्ध हिस्से, हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार


share & View comments