भोपाल: मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 4,000 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में हुआ.
नई बिजली परियोजनाएं अनूपपुर जिले में स्थापित की जाएंगी, जिनसे राज्य में करीब 60 हजार करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश आने की उम्मीद है.
ऊर्जा क्षेत्र में मध्यप्रदेश नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है…
आज भोपाल निवास में 4,000 मेगावॉट बिजली के पॉवर सप्लाई एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस पहल से प्रदेश में लगभग ₹60,000 करोड़ का प्रत्यक्ष निवेश आएगा एवं 8,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
DBFOO मॉडल पर अनूपपुर… pic.twitter.com/Lz6ygE0Azm
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 27, 2026
इन परियोजनाओं से लगभग 3,000 लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 5,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह पहल मध्य प्रदेश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी गति देगी.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, डीबीएफओओ मॉडल के तहत विभिन्न कंपनियों को क्षमता आवंटित की गई है और इन समझौतों के तहत बिजली आपूर्ति वर्ष 2030 से शुरू होने की संभावना है.
