लखनऊ: योगी सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हब बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल सामने आई है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन डिजिटल इंडिया कारपोरेशन की स्वतंत्र इकाई इंडिया एआई मिशन और उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीडेस्को) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. यह एमओयू उत्तर प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इकोसिस्टम को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.
यह एमओयू उत्तर प्रदेश एआई एंड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया. एमओयू पर प्रमुख सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, अनुराग यादव और इंडिया एआई मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह ने हस्ताक्षर किए. अधिकारियों ने इसे केंद्र और राज्य सरकार के बीच मजबूत सहयोग का प्रतीक बताया.
एमओयू के माध्यम से प्रदेश के युवाओं, छात्रों और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर सृजित होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप प्रदेश में बीते पौने नौ वर्षों से डिजिटल गवर्नेंस, स्टार्टअप इकोसिस्टम, आईटी पार्क, डाटा सेंटर और उभरती तकनीकों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकताओं में एआई, मशीन लर्निंग और डाटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना शामिल है.
प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अनुराग यादव ने कहा कि इंडिया एआई मिशन के तहत किया गया यह एमओयू प्रदेश के युवाओं को भविष्य के लिए जरूरी डिजिटल और एआई कौशल प्रदान करने में सहायक होगा. उन्होंने बताया कि योगी सरकार नवाचार को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रभावी उपयोग कर रही है.
यूपीडेस्को की प्रबंध निदेशक नेहा जैन ने बताया कि इंडिया एआई मिशन परियोजना के क्रियान्वयन के लिए आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को नोडल प्रशासकीय विभाग और यूपीडेस्को को राज्य की नोडल एजेंसी नामित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत प्रदेश में कुल 65 डाटा एवं एआई लैब स्थापित किए जाने की योजना है.
वर्तमान में लखनऊ और गोरखपुर स्थित एनआईईएलआईटी (NIELIT) केंद्रों में दो इंडिया एआई डाटा एवं एआई लैब पहले से संचालित हो रही हैं, जबकि पीलीभीत में एक डाटा एवं एआई लैब उद्योग साझेदार के सहयोग से स्थापित की गई है.
