रायपुर: नवा रायपुर को सेंट्रल इंडिया के प्रमुख हेल्थकेयर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में बॉम्बे हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर और नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के बीच 15 एकड़ भूमि के लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए.
नवा रायपुर में प्रस्तावित मेडिसिटी के तहत बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट लगभग 680 करोड़ की लागत से 300 बिस्तरों का अत्याधुनिक मल्टी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करेगा.
यह ट्रस्ट का देश में चौथा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल होगा.
राज्य सरकार द्वारा निवेश आमंत्रण जारी किए जाने के महज चार माह के भीतर भूमि आबंटन और रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करना तेज़ प्रशासनिक कार्यप्रणाली का उदाहरण माना जा रहा है.
इस अस्पताल के माध्यम से कार्डियक साइंसेज, कैंसर, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और क्रिटिकल केयर जैसी उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी.
परियोजना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बॉम्बे हॉस्पिटल की स्थापना से नवा रायपुर मेडिसिटी के रूप में नई पहचान बनाएगा और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
