भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मातृ सत्तात्मक संस्कृति से ही नारी सम्मान के संस्कार मिले हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार कार्य कर रही है.
मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ‘सशक्त नारी–समर्थ नारी’ संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध महिलाओं, आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं और ड्रोन दीदियों से आत्मीय चर्चा की. महिलाओं ने अपने अनुभव और विचार साझा किए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के लिए आरक्षण, उद्योग स्थापना में सब्सिडी और संपत्ति पंजीयन में छूट जैसे कदम उठाए गए हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. उन्होंने बालिका सरगम कुशवाह के देशभक्ति गीत की सराहना करते हुए उसे 51 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ऐसे संवाद आगे भी जारी रहेंगे और सरकार हर कदम पर नारी शक्ति के साथ खड़ी है.
