नई दिल्ली: बिहार में पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन बख्तियारपुर–ताजपुर पुल का स्थल निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने पटना के करजान क्षेत्र से गंगा तट तक जाकर बख्तियारपुर–ताजपुर ग्रीनफील्ड गंगा पुल परियोजना के विभिन्न कार्यों का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का निर्माण कार्य लगभग 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है.
सचिव ने निर्माण में आ रही बाधाओं को तुरंत दूर करने और कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने दो आरओबी के निर्माण में आ रही समस्याओं को रेलवे के सहयोग से शीघ्र सुलझाने को कहा. साथ ही एजेंसी को पुल निर्माण जल्द पूरा करने और मई 2026 तक पथ कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
अधिकारियों के अनुसार ताजपुर से चकलालशाही तक 16 किलोमीटर पहुंच पथ का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि करजान से गंगा पुल तक पहुंच पथ और अन्य संरचनाओं पर कार्य जारी है. यह पुल एनएच-31 और एनएच-122 को जोड़ते हुए उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच वैकल्पिक संपर्क मार्ग उपलब्ध कराएगा. इससे महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर यातायात का दबाव भी कम होगा.
यह भी पढ़ें: पंजाब में आपराधिक हिंसा का नया और खतरनाक दौर — ‘गैंग और आतंकवाद का मेल’
