दावोस/लखनऊ: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ी सफलता मिली है. एएम ग्रीन ग्रुप ने प्रदेश सरकार के साथ ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत ग्रेटर नोएडा में 1 गीगावाट क्षमता का अत्याधुनिक कंप्यूट डेटा सेंटर स्थापित होगा, जो हाई परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग (एचपीसी) और एआई वर्कलोड की जरूरतों को पूरा करेगा.
परियोजना में 25 अरब डॉलर का निवेश होगा. पहला चरण 2028 तक पूरा होगा और 2030 तक सेंटर पूरी क्षमता से काम करेगा. इसमें 5 लाख हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट्स लगाए जाएंगे. सेंटर कार्बन-फ्री ऊर्जा पर चलेगा और एआई फुल-स्टैक इकोसिस्टम विकसित करेगा.
योगी सरकार की निवेश-अनुकूल नीति, मजबूत औद्योगिक कॉरिडोर और कनेक्टिविटी के कारण यूपी इस परियोजना के लिए चुना गया है. इससे हजारों रोजगार, एफडीआई और स्थानीय तकनीकी इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा.
