scorecardresearch
Friday, 31 October, 2025
होमरिपोर्टविविधता में एकता ही भारत की असली ताकत: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

विविधता में एकता ही भारत की असली ताकत: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदृष्टि, दृढ़ निश्चय और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण से हर भारतीय को प्रेरणा मिलती है.

Text Size:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “विविधता में एकता ही भारत की असली ताकत है.” राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज उन्होंने राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि “राष्ट्र की एकता के शिल्पकार” थे जिन्होंने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति और राजनीतिक सूझबूझ से देश की सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘एकता दौड़’ (Run for Unity) में हिस्सा लिया. राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक से शारदा चौक तक आयोजित इस दौड़ में स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदृष्टि, दृढ़ निश्चय और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण से हर भारतीय को प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है.”

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भारत जैसे विविधताओं से भरे देश में ‘विविधता में एकता’ की भावना ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने हमें यह सिखाया कि देश की ताकत उसके लोगों की एकजुटता में निहित है.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा, “हम सबको मिलकर अपने राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेकर उस भारत के निर्माण में योगदान देना है, जहाँ हर नागरिक एकता, समरसता और प्रगति के पथ पर आगे बढ़े.”

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा, तथा छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हमारी भावी पीढ़ी — यही सच्ची श्रद्धांजलि है सरदार पटेल को.”

share & View comments