scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति'योगी कर रहे हैं गलत बयानी', सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- जारी करें निर्देश

‘योगी कर रहे हैं गलत बयानी’, सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- जारी करें निर्देश

समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे पत्र में योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया है.

Text Size:

नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ पर आचार संहिता के अनुरूप भाषा का प्रयोग करने के निवेदन किया है. सपा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया है कि वे भाषण करते वक्त आचार संहिता के अनुरूप भाषा का प्रयोग नहीं कर रहे हैं.

पत्र में कहा गया है, ‘सत्ता पक्ष भाजपा के मुख्यमंत्री जी विपक्ष के प्रति जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह मर्यादित, संयत और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता है.’

सीएम के आगरा में दिए भाषण का जिक्र पत्र में करते हुए कहा गया है कि, ‘मुख्यमंत्री जी ने आगरा में 10 मार्च के बाद बुल्डोजर चलेगा की धमकी दी. इसके अतिरिक्त वे लगातार समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को गुंडा, मवाली, माफिया बता रहे हैं.’

आगे पत्र में कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री जी ने मेरठ के सिवालखास और किठौर की सभाओं में कहा लाल टोपी मतलब दंगाई, हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर नगर के कैराना में कहा जो गर्मी दिखाई दे रही है ये सब शांत हो जाएगी. वे लगातार धमकाने वाली भाषा बोल रहे हैं.’

सीएम योगी पर अमर्यादित भाषा का आरोप लगाते हुए पत्र में कहा गया है कि, ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री जी को पद की गरिमा के अनुरूप संयमित, मर्यादित और आदर्श आचार संहिता के अनुकूल भाषा के इस्तेमाल के संबंध में प्रभावी निर्देश तत्काल जारी किया जाए.’

बता दें कि यूपी में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 10 मार्च को मतगणना है और उसी दिन नतीजों की घोषणा की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी नीत सरकार ने उत्तर प्रदेश को हिंसा में धकेला : आदित्यनाथ


 

share & View comments