scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमराजनीतियोगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में किया डोर-टू-डोर कैंपेन, सपा की फ्री बिजली के वादे पर पूछे सवाल

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में किया डोर-टू-डोर कैंपेन, सपा की फ्री बिजली के वादे पर पूछे सवाल

योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किए गए 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर पूछा कि, 'अगर बिजली ही नहीं आएगी तो वे आपको क्या फ्री देंगे?'

Text Size:

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के पहले आज गाजियाबाद में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बात और मुलाकात की. कैंपेन के दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा.

योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किए गए 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर पूछा कि, ‘क्या आपको समाजवादी सरकार के दौरान बिजली मिली है. आज वे कह रहे हैं कि वे आपको 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे लेकिन अगर बिजली ही नहीं आएगी तो वे आपको क्या फ्री देंगे? हमने जो कहा है वो किया है. हमने राज्य में विकास का कार्य किया है.’

बता दें कि सुबह योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर लखनऊ में श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

इसके पहले पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यूपी के कैराना में डोर-टू-डोर कैंपेन किया था. उन्होंने भी लोगों से बात करते हुए कहा था कि प्रदेश में विकास की लहर देखी जा सकती है. चारों तरफ एयरपोर्ट, रोड, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं और हर गरीब परिवार को गैस कनेक्शन, टॉयलेट, बिजली, इत्यादि दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः ‘वे कैराना के जरिये यहां कश्मीर बनाने का सपना देख रहे थे’: आदित्यनाथ


 

share & View comments