scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिडबल इंजन की सरकार आने पर 60 साल से ऊपर की महिलाएं बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्राः योगी आदित्यनाथ

डबल इंजन की सरकार आने पर 60 साल से ऊपर की महिलाएं बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्राः योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नागरिकों और वृद्ध लोगों के लिए पेंशन स्कीम को बंद कर दिया था लेकिन हमारी सरकार 12,000 रुपये की पेंशन दे रही है.

Text Size:

नई दिल्लीः यूपी में तीसरे चरण का चुनाव जारी है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा ने कब्रिस्तान की दीवारें बनवाईं इसलिए उन्हें कब्रिस्तान से वोट मांगना चाहिए. अगर हमारी डबल इंजन की सरकार सत्ता में आती है तो 60 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को राज्य सरकार की बसों में मुफ्त का ऐक्सेस दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘तीसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी को इतनी सीटें मिलेंगी कि सपा, बसपा और कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी. इसके पहले बिजली का भी राजनीतिकरण करने की कोशिश की गई. ईद और मुहर्रम पर तो बिजली मिलेगी लेकिन होली, दीवाली पर नहीं मिलेगी. लेकिन आज कोई भी भेदभाव नहीं है.’

आगे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नागरिकों और वृद्ध लोगों के लिए पेंशन स्कीम को बंद कर दिया था लेकिन हमारी सरकार 12,000 रुपये की पेंशन दे रही है.

लखीमपुर खीरी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार लोगों को तमाम तरह की सुविधाओं के साथ हर महीने डबल डोज़ राशन दे रही है, पहले समाजवादी सरकार में यह सारा पैसा अतर वाले मित्र को दिया जा रहा था और लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया था.

उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद कोर्ट में बम ब्लास्ट मामले मे दोषी एक आतंकवादी के पिता को समाजवादी पार्टी में स्थान मिला है और वह इनके लिए प्रचार कर रहा है. अखिलेश यादव ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें आतंकवादियों से इतनी संवेदना क्यों है?’


यह भी पढ़ेंः जो अपने को समाजवादी कहते हैं वो ‘तमंचावादी’ और ‘परिवारवादी’ हैं- योगी आदित्यनाथ


 

share & View comments