scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिUP चुनाव के पहले चरण से BJP का सफाया होने की शुरुआत हो गई, दूसरे फेज तक जारी रहेगी : अखिलेश

UP चुनाव के पहले चरण से BJP का सफाया होने की शुरुआत हो गई, दूसरे फेज तक जारी रहेगी : अखिलेश

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि रामपुर के लोगों ने उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में विकास कार्यों को देखा है, यादव ने कहा कि यह अब तक के 'सबसे बड़े अंतर' से जीत होगी.

Text Size:

रामपुर (उत्तर प्रदेश): समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी के दावों पर कहा सात चरणों में यूपी में होने वाले मतदान बीजेपी का सफाया पहले चरण से शुरू हो गया है जो दूसरे चरण तक जारी रहेगा.

रामपुर में प्रचार के दौरान एएनआई से बात करते हुए, यादव ने कहा, ‘जनता ने संदेश दिया है कि भाजपा सरकार को  निपटाने की प्रक्रिया पहले चरण से ही शुरू हो गई है. पहले चरण में शुरू हुआ सफाया दूसरे चरण में भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘लोग अब 10 मार्च का इंतजार नहीं कर रहे हैं. पहले चरण के चुनाव में लोगों ने 10 फरवरी को अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं. लोग हर चरण के चुनाव में इसी तरह भाजपा को हटाने का काम करेंगे.’

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि रामपुर के लोगों ने उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में विकास कार्यों को देखा है, यादव ने कहा कि यह अब तक के ‘सबसे बड़े अंतर’ से जीत होगी.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर रामपुर से आजम खान को मैदान में उतारा है, जो पिछले साल फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं, जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

उन्होंने कहा, ‘रामपुर के लोगों ने हमारे शासन में यहां के विकास कार्यों को देखा है. उन्होंने (भाजपा) आजम खान के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. यह अब तक के सबसे बड़े अंतर से जीत होगी.’

यादव ने किसानों की आय, बेरोजगारी और ‘फर्जी मुठभेड़ों’ के मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं जो इस बार होगा.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा को बताना चाहिए कि किसानों की आय दोगुनी हुई है और युवाओं को नौकरी मिली है या नहीं. झूठे मामले क्यों दर्ज किए जा रहे हैं? फर्जी मुठभेड़ क्यों हो रही है? लोग बदलाव चाहते हैं और इस बार ऐसा होगा.’

share & View comments