scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिएक महीने में अमित शाह की दूसरी बंगाल यात्रा, मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद में BJP की रैली के क्या हैं कारण

एक महीने में अमित शाह की दूसरी बंगाल यात्रा, मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद में BJP की रैली के क्या हैं कारण

शाह की पश्चिम बंगाल की 2 दिवसीय यात्रा की योजना के दौरान 9 मई को रैली आयोजित होने की संभावना है. कांग्रेस और वाम अभी भी जिले में मजबूत हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में टीएमसी से एक विधानसभा सीट छीन ली थी.

Text Size:

कोलकाता: पिछले महीने ही पश्चिम बंगाल की यात्रा के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले सप्ताह राज्य में पंचायत चुनावों के बीच राज्य में सत्ता में लौटने के लिए तैयार हैं. उनके यात्रा कार्यक्रम में मुर्शिदाबाद में एक रैली शामिल होने की संभावना है— यह जिला 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाला एक जिला है, जहां कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) अभी भी मजबूत स्थिति में हैं.

इस साल फरवरी में हुए उप-चुनाव में कांग्रेस-वाम गठबंधन ने मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से छीन ली थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों के मुताबिक, शाह के 9 मई को जिले में एक रैली को संबोधित करने की संभावना है.

राजनीतिक विश्लेषक उदयन बंदोपाध्याय ने दिप्रिंट से कहा, “मुझे लगता है कि बीजेपी ने हिंदू वोट हासिल करने के लिए अमित शाह की रैली के लिए मुर्शिदाबाद जिले को चुना है. यह 2021 के राज्य चुनावों में जिले में सफल रहा था जब इसने कांग्रेस से बहरामपुर (पहले बेरहामपुर) विधानसभा सीट छीन ली थी.”

उन्होंने कहा, “भाजपा की हताशा उल्लेखनीय है क्योंकि सागरदिघी चुनाव में पार्टी का आकार कम हुआ है.”

2021 में मुर्शिदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने पहली बार बीजेपी विधायक गौरी शंकर घोष को चुना था. हालांकि, घोष ने पिछले साल भाजपा की राज्य इकाई से यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया कि पार्टी पश्चिम बंगाल में “संगठनात्मक कमज़ोरियों” को स्वीकार करने में विफल रही है.

और यह भी कि सीबीआई ने 17 अप्रैल को राज्य में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में मुर्शिदाबाद जिले से टीएमसी विधायक जीबन कृष्णा साहा को गिरफ्तार किया था.

जिले में तीन लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से एक कांग्रेस (बहरामपुर) के पास है जबकि टीएमसी के पास अन्य दो (मुर्शिदाबाद और जंगीपुर) हैं.

राज्य के अपने पिछले दौरे के दौरान 14 अप्रैल को बीरभूम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अगले साल के आम चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 35 जीतने का लक्ष्य रखा था.

अगले सप्ताह अपनी यात्रा के दौरान, शाह 8 मई को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती भी मनाएंगे, कोलकाता के जोरासांको में कवि के पैतृक घर का दौरा करेंगे, उसके बाद शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.


यह भी पढ़ेः ‘मेरा राज्य जल रहा है’, मणिपुर में बढ़ती हिंसा के बीच बॉक्सर मैरी कॉम की PM मोदी और केंद्र से गुहार


शाह का फोकस पश्चिम बंगाल पर

हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने दिप्रिंट से कहा, “अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, अमित शाह राज्य में आते-जाते रहते हैं”.

चटर्जी ने कहा, “अमित शाह ने 2021 के दौरान पश्चिम बंगाल को समय दिया. वह राज्य के कई बुद्धिजीवियों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं और हमेशा यहां ध्यान केंद्रित किया है.”

माना जाता है कि पश्चिम बंगाल में शाह की लगातार यात्राओं ने न केवल राज्य में बीजेपी का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण हैं, यह देखते हुए कि तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक दो महीने की ‘जन संयोग यात्रा’कर रहे हैं. राज्य 2024 के चुनाव से पहले टीएमसी के ज़मीनी समर्थन को मजबूत करेगा.

शाह की यात्रा के बारे में दिप्रिंट से बात करते हुए, टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मंत्री को “बंगाल में पर्यटक” करार दिया और कहा कि बीजेपी को राज्य के लोगों ने खारिज कर दिया है.

घोष ने कहा, “वे जितनी बार चाहें आ सकते हैं लेकिन भाजपा बंगाल में जीत हासिल नहीं कर पाएगी. 2024 के लिए उनके सपने 2021 की तरह ही चूर-चूर हो जाएंगे (जब भाजपा राज्य के चुनाव नहीं जीत सकी) थी.”

(संपादनः फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः ‘यह होना तय है’, पटना HC ने बिहार में जातीय जनगणना पर लगाई रोक, तेजस्वी बोले- गरीबी को मिटाना चाहते हैं


 

share & View comments