scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिएग्ज़िट पोल सर्वेक्षणों का अनुमान: राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त

एग्ज़िट पोल सर्वेक्षणों का अनुमान: राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिज़ोरम में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, तेलंगाना में फिर वापस आ सकते हैं के चंद्रशेखर राव.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को समाप्त हो गया. इसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने एग्ज़िट पोल सर्वे के नतीजे जारी किए. एग्ज़िट पोल के अनुमानों को जहां मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भाजपा के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है, वहीं राजस्थान में कांग्रेस की स्पष्ट जीत का अनुमान जताया गया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा

230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि, ज्यादातर सर्वेक्षणों में से तीन भाजपा को मामूली बढ़त दिखा रहे हैं.

इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुमानों में कांग्रेस 104-122, भाजपा को 102-120 और अन्य को 4-11 सीटें मिल सकती हैं.

टाइम्स नाउ सीएनएक्स ने आंकड़ा दिया है कि 126 सीटें भाजपा को, 89 सीटें कांग्रेस को, 6 सीटें बसपा को और 9 सीटें अन्य को मिलेंगी.

इंडिया न्यूज-नेटा के सर्वे में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में भाजपा को 106, कांग्रेस को 112 और अन्य को 12 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज नेशन के सर्वे में भाजपा को 108-112, कांग्रेस को 105-109 और अन्य को 11-15 सीटें मिलने का अनुमान है.

एबीपी न्यूज और लोकनीति सीएसडीएस के अनुमानों में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में भाजपा को 94, कांग्रेस को 126 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणामों के बारे में दो सर्वेक्षणों में भाजपा को बढ़त मिल रही है तो दो सर्वेक्षणों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है.

न्यूज 24-पेस मीडिया ने भाजपा को 36-42, कांग्रेस को 45-51 और अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने भाजपा को 42-50 सीट, कांग्रेस को 32-38 सीट और अन्य को 7-11 सीटों को अनुमान जताया है.

इंडिया न्यूज-नेटा के मुताबिक, भाजपा को 43, कांग्रेस को 40 और अन्य को 7 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज नेशन के मुताबिक, भाजपा 38, कांग्रेस 41 और अन्य को 17 सीटें मिल रही हैं.

राजस्थान विधानसभा

राजस्थान के लोगों ने लगता है कि कई चुनावों से चली आ रही परंपरा को बरकरार रखा है.

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के सर्वे में कहा गया है कि भाजपा को 85 कांग्रेस को 105 सीटें मिल सकती हैं.

इंडिया टुडे-एक्सिस का अनुमान है कि राज्य में भाजपा को 55-72, कांग्रेस के 119-141 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज एक्स-नीटा का सर्वे कह रहा है कि कांग्रेस को 112 और भाजपा को 80 सीटें मिल रही हैं.

तेलंगाना विधानसभा

तेलंगाना में टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक, टीआरएस को 66, कांग्रेस को 37 और भाजपा को 7 सीटें मिल सकती हैं.

इंडिया टुडे-एक्सिस के पोल में कहा गया है कि टीआरएस को 79-91 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस के अगुवाई वाले गठबंधन पीपुल्स एलायंस को 21-30 सीटें मिल सकती हैं.

मिजोरम विधानसभा

रिपब्लिक-सीवोटर ने मिजोरम में एमएनएफ को 18, कांग्रेस को 16 और अन्य को छह सीटों को अनुमान जताया है.

तेलंगाना और मिजोरम को लेकर अभी सब एजेंसियों के सर्वेक्षण नहीं आ सके हैं.

share & View comments