scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमराजनीतिINDIA की मुंबई में होने वाली बैठक में भाग लेगी AAP, केजरीवाल बोले- जो भी आगे तय होगा, आपको बताएंगे

INDIA की मुंबई में होने वाली बैठक में भाग लेगी AAP, केजरीवाल बोले- जो भी आगे तय होगा, आपको बताएंगे

अरविंद केजरीवाल की यह घोषणा आप और कांग्रेस के वाकयुद्ध में शामिल होने के बाद आई है जब कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि आम आदमी पार्टी मुंबई में महीने के अंत में होने वाली INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में भाग लेगी.

केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम मुंबई जाएंगे और जो भी रणनीति होगी, आपको बताएंगे.”

अरविंद केजरीवाल की यह घोषणा आप और कांग्रेस के वाकयुद्ध में शामिल होने के बाद आई है जब कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

इन टिप्पणियों के कारण आप ने INDIA गठबंधन की बैठक से बाहर निकलने की धमकी दी थी. हालांकि, यह संकट तब शांत हुआ जब कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष के साथ बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं की है.

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अपने चुनावी भाषणों में अरविंद केजरीवाल द्वारा बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर खुलेआम निशाना साधने के बाद आम आदमी पार्टी भी कुछ हलकों से आलोचना का शिकार हो रही है. एमपी के सतना में एक चुनावी रैली में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा था, “राज्य के लोगों ने पिछले 75 सालों से इन दोनों पार्टियों (कांग्रेस और बीजेपी) को आजमाया है, लेकिन इनमें से किसी ने भी राज्य में बिजली नहीं दी. अगर आप बिजली चाहते हैं , AAP को वोट दें और अगर आप बिजली कटौती चाहते हैं तो इन दोनों पार्टियों को वोट दें.”

INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होगी. आप पहली बैठक में शामिल नहीं हुई थी क्योंकि कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विधेयक के खिलाफ अपना समर्थन नहीं दिया था. इस कानून पर कांग्रेस द्वारा AAP का समर्थन किए जाने के बाद AAP ने 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक में भाग लिया और अब मुंबई में तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए तैयार है.


यह भी पढ़ें: दोस्त की बेटी से रेप के आरोपी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी को CM ने किया निलंबित, पुलिस ने किया गिरफ्तार


 

share & View comments