नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने बंगाल समेत देशभर में कोविड-19 की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है और इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. उन पर इसे रोकने के लिए पिछले 6 महीने में कोई योजना न बनाने का आरोप जड़ा है.
Why didn't you (PM) make plans to stop corona in the last 6 months?… You have to answer this. Prime Minister is responsible for second wave of COVID19. If he would have taken responsible at right time then this wouldn't have happened: West Bengal CM Mamata Banerjee in Kaliganj pic.twitter.com/p8dQtnbQPH
— ANI (@ANI) April 19, 2021
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि आपने पिछले 6 महीने में कोरोनावायरस को रोकने के लिए कोई योजना क्यों नहीं बनाई? आपको इसका जवाब देना होगा. कोविड की दूसरी लहर के प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. अगर वह सही समय पर जिम्मेदारी निभाते तो ऐसा नहीं होता
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने केंद्र को टीकों, दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है.
एक संवाददाता सम्मलेन में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, पश्चिम बंगाल ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए कार्यबल का गठन किया है.
बनर्जी ने चुनाव आयोग से की अपील
वहीं ममता ने चाकुलिया, उत्तर दिनाजपुर में चुनाव आयोग से भी अपील की है, ‘मैं निर्वाचन आयोग से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर चुनाव के अंतिम तीन चरण एक या दो दिन में पूरे कराए जाएं.’
बनर्जी ने जोर देते हुए कहा कि राज्य में आखिरी तीन चरणों का मतदान एक बार में या दो दिन में कराने से कोविड-19 का प्रकोप एक हद तक कम हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने बाकी चरणों के चुनाव एक बार में नहीं कराने का फैसला भाजपा के कहने पर किया होगा.
उन्होंने उत्तरी दिनाजपुर के चकुलिया में एक रैली में कहा कि आयोग को सार्वजनिक स्वास्थ्य को तरजीह देनी चाहिए.
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर निर्वाचन आयोग से अनुरोध करती हूं कि अगले तीन चरणों का मतदान एक दिन में कराएं। अगर एक दिन में नहीं हो सकता तो दो दिन में करा लें और एक दिन बचा लें.’
उन्होंने कहा, ‘आप भाजपा के कहने पर अपना फैसला मत लीजिए। कृपया चुनाव का कार्यक्रम कम करके जनता के स्वास्थ्य को बचाइए. भले एक ही दिन बच जाए.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह और उनकी पार्टी का कोई नेता घने इलाकों में कोई रैली नहीं करेंगे.
बनर्जी ने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर पिछले छह महीने में पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप भी लगाया.
भाजपा को ‘दंगाइयों और जंग भड़काने वालों’ की पार्टी बताते हुए बनर्जी ने रैली में उपस्थित लोगों से कहा, ‘उन्हें (भाजपा नेताओं को) बंगाल को गुजरात नहीं बनाने दें.’
(एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)