scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल में BJP को बड़ा झटका- सांसद अर्जुन सिंह दोबारा TMC में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में BJP को बड़ा झटका- सांसद अर्जुन सिंह दोबारा TMC में हुए शामिल

अर्जुन सिंह ने कहा, 'बंगाल भाजपा सिर्फ एयर कंडीशनर घर में बैठकर फेसबुक से बंगाल में राजनीति नहीं कर सकती. इसीलिए बंगाल भाजपा का दिन-प्रतिदिन ग्राफ गिर रहा है. ज़मीन स्तर पर राजनीति करना पड़ता.'

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक बड़ा झटका देते हुए पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह रविवार को दोबारा कोलकाता में अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए.

इसी के साथ गत दो सप्ताह से उनके पाला बदलने को लेकर लग रहे कयासों का भी पटाक्षेप हो गया .

सिंह का तृणमूल कांग्रेस में स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता स्थित अपने कार्यालय में किया.

तृणमूल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया,‘पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष और बैरकपुर से सांसद श्री अर्जुन सिंह का अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस परिवार में गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. वह हमारे राष्ट्रीय महासचिव श्री अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में हमसे जुड़े.’

अभिषेक बनर्जी ने भी ट्वीट कर अर्जुन सिंह का स्वागत किया.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद अर्जुन सिंह बोले, ‘जिस राजनीतिक दल में दूसरे की तरफ उंगली दिखाने की कोशिश की जाती है, उसी भाजपा में 2 सांसद तृणमूल कांग्रेस के आज भी वहां हैं जिन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. मैं उनसे निवेदन करूंगा कि वे दोनों सांसद इस्तीफा दें. मुझे एक घंटा नहीं लगेगा, मैं इस्तीफा दे दूंगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘बंगाल भाजपा सिर्फ एयर कंडीशनर घर में बैठकर फेसबुक से बंगाल में राजनीति नहीं कर सकती. इसीलिए बंगाल भाजपा का दिन-प्रतिदिन ग्राफ गिर रहा है. ज़मीन स्तर पर राजनीति करना पड़ता.’

सिंह तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख हिंदीभाषी नेता हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही तृणमूल छोड़ भाजपा का दामन थामा था और बैरकपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था.


यह भी पढ़े: राज ठाकरे ने PM मोदी से की अपील, कहा- लाएं जनसंख्या नियंत्रण कानून और यूनीफॉर्म सिविल कोड


share & View comments